फिल्म”रिक्शावाला को इंग्लैंड के ”कार्डिएफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संदेश वाली फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया
स्पेन और मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का दिल जीतने के बाद जब लेखक व फिल्म निर्देशक राम कमल मुखर्जी की फिल्म हिंदी,भोजपुरी व बंगला भाषा की फिल्म ”रिक्शावालाको प्रतिष्ठित कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के लिए चुना गया,तो किसी ने नही सोचा था कि यह पुरस्कृत फिल्म बन जाएगी. राम कमल मुखर्जी की इस फिल्म का प्रीमियर यूनाइटेड किंगडम में हुआ और राहिल अब्बास सईद,एंड्रिया मोइग्नार्ड और चेरिल इनग्राम द्वारा स्थापित ‘कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तीस अक्टूबर को प्रदर्शन किया गया और ज्यूरी ने इसे ”सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संदेश वाली फिल्म के पुरस्कार से पुरस्कृत किया.जूरी सदस्यों ने फैसला साझा करते हुए कहा-”हम इस पुरस्कार को ‘सिटी आफ ज्वॉयशहर में प्रवासियों की समस्या और रिक्शा चालकों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म ‘रिक्शावाला को प्रस्तुत कर सम्मानित करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. इस वर्ष कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन आभासी किया गया.
फेस्टिवल के फाउंडर और डायरेक्टर राहिल अब्बास सईद कहते हैं-”गत वर्ष हमने राम कमल मुखर्जी की फिल्म ‘सीजंस ग्रीटिंग्स का प्रीमियर किया था, जिसे हमारे जूरी सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस साल हमें उनकी फिल्म ‘रिक्शावाला का प्रदर्शन कर खुशी हुई,जो कोलकाता के की दिलकष कहानी है. यह दिग्गज अभिनेता ओम पुरी को भी श्रद्धांजलि है,जो एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने अधिकतम ब्रिटिश सिनेमा में काम किया है. ”
फिल्म ”रिक्शावाला बॉलीवुड अभिनेता अविनाश द्विवेदी की पहली फिल्म है,जिसने इस साल की शुरुआत में 13 वें अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था.अविनाश कहते हैं, ”मैं आसमान में हूं मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म को कार्डिएफ फेस्टिवल मे पुरस्कृत किया गया.यहएक बड़ा सम्मान है.