स्पोट्र्स डेस्क, एजेंसी। दमदार गेंदबाजी और फिर अनुभवी खिलाडिय़ों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। एनरिच नोत्र्जे (3/33) और कागिसो रबाडा (2/30) की धारदार गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे (60) और शिखर धवन (54) की पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहा। उसे लगातार चार हार के बाद जीत मिली। इस जीत से उसके 14 मैचों में 16 अंक हो गए और उसने दूसरे स्थान पर रहना तय किया।
अब दिल्ली की टीम क्वालिफायर-1 में पहले स्थान पर 5 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी। बैंगलोर की टीम हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गई है। दरअसल उसने दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर नेट रनरेट मजबूत कर कोलकाता को नेट रनरेट के आधार पर पछाड़ दिया है। अब यह तय होना है कि तीसरे और चौथे नंबर की टीम कौन सी है। अगर हैदराबाद मंगलवार को मुंबई को हरा देती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। उसका रनरेट कोलकाता (14 अंक) से बेहतर है। अगर हैदराबाद की हार हुई तो कोलकाता की टीम नॉकआउट दौर में खेलेगी। पहले क्वालिफायर में रहने का मतलब है कि फाइनल के लिए दो मौके मिलना। पहले क्वालिफायर में हारने वाले को एलिमिनिटर की विजेता टीम के साथ दूसरे क्वालिफायर का मौका मिलता है।
बैंगलोर की टीम ने ओपनर देवदत्त पडिक्क्ल (50 रन) के अलावा एबी डीविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे और धवन के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नोत्र्जे और रबाडा के अलावा रविचंद्रन अश्विन (1/18) ने किफायती गेंदबाजी की। दिल्ली ने दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ (09) का विकेट गंवा दिया। ओपनर धवन ने मौरिस पर तीन चौके जडऩे के बाद सिराज पर भी चौका मारा। रहाणे ने भी वाशिंगटन सुंदर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर उदाना पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए।
धवन और रहाणे ने बीच के ओवरों में भी रन गति कम नहीं होने दी और 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 81 रन तक पहुंचाया। धवन ने उदाना पर चौके के साथ 37 गेंद में अद्र्धशतक पूरा किया। रहाणे ने भी इस बीच उदाना पर चौका और शाहबाज (2/26) पर छक्का जड़ा। शाहबाज ने हालांकि धवन को शार्ट फाइन लेग पर सुंदर के हाथों कैच करा दिया। रहाणे ने शाहबाज की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अद्र्धशतक पूरा किया। दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी। शाहबाज ने इसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (07) को पवेलियन भेजा जबकि सुंदर ने रहाणे की पारी का अंत किया। रहाणे ने 45 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। दिल्ली को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10) ने सिराज पर छक्का जड़ा जबकि पंत (08*) ने चौके के साथ जीत दिलाई।