मुंबई (एजेंसी)। लॉकडाउन में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद बीते कई महीनों से लोगों की मदद कर रहे हैं। गरीब और मजदूरों को घर पहुंचाने की शुरुआत करने वाले सोनू अब लोगों की निजी जिंदगी में भी सहायता करने लगे हैं। लोगों को सोनू सूद से इतनी उम्मीद है कि कुछ भी मांग बैठते हैं और सोनू भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते।
हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए मदद मांगी। संतोष चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू से कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों लड़कियां हैं जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोडऩी पड़ती है। संतोष ने लिखा कि सोनू सूद जी गांव में 35 लड़कियां हैं जिन्हें पढऩे के लिए 8 से 15 किलोमीटर जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है। सिर्फ कुछ के पास ही साइकिल है। यह नक्सल प्रभावित रास्ता है। डर से इनके परिवार वाले आगे नहीं पढऩे देंगे। अगर आप इन सभी को साइकिल दे पाएं तो इनका भविष्य सुधर जाएगा।
संतोष की इस मांग पर सोनू सूद का ध्यान गया और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो हर लड़की को साइकिल देंगे। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा गांव की हर लड़की के पास साइकिल होगी और हर लड़की पढ़ेगी। परिवारवालों से कह देना साइकिल पहुंच रही हैं, बस चाय तैयार रखना। इस तरह सोनू सुद ने इन लडकियों के लिए साइकिलें भेज दी।
15 किलोमीटर पैदल जंगल पार कर पढऩे जाती हैं लड़कियां, सोनू सूद ने पूरे गांव के लिए भेज दी साइकिल




