भिलाई। मरवाही में चुनावी समर अपने चरम पर है। मरवाही चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए भिलाई के कांग्रेस नेता भी अपना योगदान दे रहे हैं। विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू मरवाही चुनाव में अपना पसीना बहा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव को जीत दिलाने डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मरवाही ब्लॉक के अंतर्गत बुथ क्रमांक 33 व 34 क्षेत्र की जिम्मेदारी जितेन्द्र साहू को मिली है और वे अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को चुनाव होना है। इससे पहले यहां कांग्रेस प्रत्याशाी के पक्ष में माहौल बनाने दुर्ग भिलाई के कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लेकर मंत्री गुरु रुद्रकुमार व महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव अपनी अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यही नहीं एनएसयुआई के नेता भी मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
मरवाही में कांग्रेस की जीत तय
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मरवाही ब्लॉक के अंतर्गत बूथ क्रमांक 33 व 34 क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार के दौरान चर्चा करते हुए जितेन्द्र साहू ने बताया कि इस बार मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है। जितेन्द्र साहू ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित के कार्यों को लेकर लोगों में सकारात्मक सोच है। कांग्रेस की रिती निती से यहां की जनता प्रभावित है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव को जिताने का मन बना चुकी है। डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान लोगों से जो फीडबैक मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि इस बार कांग्रेस की जीत को कोई टाल नहीं सकता। प्रचार प्रसार के दौरान जितेन्द्र साहू साथ सनीर साहू, मोंटु तिवारी, मणिकांत साहू, शूभम वर्मा व मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।