पटना (एजेंसी)। कोरोना काल में बिहार चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजग और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
वहीं बिहार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाला मास्क पहनकर वोट डालने के लिए गया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। कमल निशान वाले इस मास्क को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
नवादा में भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच नवादा में भाजपा के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं, सासाराम में भी एक मतदाता की मौत हुई है। बताया गया है कि मतदाता की उम्र 65 वर्ष थी। मतदान केंद्र पहुंचते ही वह अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।