बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बीते सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया है. रवीना ने अपनी ज़िंदगी के 46 साल के सफर को पूरा कर लिया है. इस अवसर उन्होंने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से अपना पहला लुक शेयर किया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया, जिसमें वह लाल साड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे लिखा, ” केजीएफ चैप्टर 2 से रमिका सेन. केजीएफ टीम को इस तोहफे के लिए बहुत धन्यावाद. हैशटैग हैप्पी बर्थडे रवीना.
इससे पहले संजय दत्त ने फिल्म से अपने किरदार ‘अधीरा’ का लुक साझा किया था. बता दें कि रवीना ने 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई और उन्हें फिल्मफेयर लक्स फेस ऑफ़ द इयर का अवार्ड भी मिला. रवीना ने फिर मुड़ कर कभी पीछे नहीं देखा. उनकी कई फिल्में जैसे कि ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, और ‘लाड़ला’ बैक टू बैक हिट हुई.




