रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1800 के पार चला गया है। पिछले 24 घंटों के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश भर से 1368 नए मामले सामने आए हैं और 1365 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 25 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कारोना से मरने वालों की संख्या 1818 तक पहुंच गई है। प्रदेश अब तक कुल 1 लाख 75 हजार 959 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 50 हजार 398 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 23 हजार 743 मरीजों का उपचार जारी है।
नए कोरोना मरीजों में रायपुर से 144, बिलासपुर से 143, कोरबा से 124, जांजगीर-चांपा से 99, दुर्ग से 89, रायगढ़ से 87, धमतरी से 78, बस्तर से 66, दंतेवाड़ा से 64, राजनांदगांव से 57, कांकेर से 47, सरगुजा से 45, सुकमा से 41, बालोद से 38, सूरजपुर से 37, महासमुंद से 25, नारायणपुर से 23, कवर्धा से 21, बलौदाबाजार से 21, कोंडागांव से 20, गरियाबंद से 18, बीजापुर से 17, मुंगेली से 16, कोरिया से 9, बलरामपुर से 9, जशपुर से 6, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3 और अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल हैं।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1800 के पार…. पिछले 24 घंटों में सामने आए 1368 नए मामले




