रायपुर। प्रदेश में शराब की दुकानों में ओव्हर रेट आम बात हो गई है। मदिरा प्रेमियों के पास इसकी शिकायत करने का कोई जरिया नहीं है इसलिए शराब की दुकानों में मनमानी जारी है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अब इस पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। दशहरा के मौके पर राज्य सरकार के आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों से ओव्हर रेटिंग की शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 9424102102 जारी किया गया है। यदि ग्राहकों को लगता है कि मदिरा दुकान में ज्यादा दर ली जा रही है तो इसकी शिकायत सीधे वाट्सएप के माध्यम से की जा सकती है।
आबकारी विभाग के अनुसार इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक द्वारा मदिरा दुकान से उचित दर पर मदिरा विक्रय न किया जाना पाए जाने पर उस दुकान का वीडियो बनाकर वाट्सएप मोबाइल नम्बर 9424102102 पर भेजा जा सकता है। वीडियो प्राप्त होने पर उक्त नंबर के नाम पर आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज की जाएगी। विभाग के द्वारा उक्त वीडियो की जांच कर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही की गई कार्रवाई से शिकायत कर्ता को मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। वाट्सएप के माध्यम से वीडियो प्राप्त होने पर विभाग को कार्रवाई करने में आसानी होगी तथा प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
अवैध शराब परिवहन व बिक्री की भी कर सकते हैं शिकायत
वाट्सएप मोबाइल नंबर 9424102102 पर आबकारी अपराध जैसे अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय तथा अन्य नशीले पदार्थों के विक्रय एवं धारण से संबंधित वीडियो भी भेजे जा सकते हैं जिस पर भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग में पूर्व से ही टोल फ्री नंबर 14405 कार्यरत है उक्त नंबर पर शिकायत ग्राहकों के द्वारा मुफ्त में की जा सकती है। उक्त नंबर पर आनेवाली शिकायतों पर विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है एवं आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 700 शिकायतें टोल फ्री नंबर पर प्राप्त हुई हैं। जिनकी जांच कर कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई है।
त्योहारों को देखते हुए आबकारी मंत्री ने दिए निर्देश
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए समस्त मदिरा दुकानों के निरीक्षण का निर्देश आबकारी मंत्री द्वारा दिया गया है। उनके निर्देश के तहत आबकारी आयुक्त निरंजन दास, प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी और उपायुक्तों द्वारा मदिरा दुकानों की सघन जांच की जा रही है। राज्य स्तरीय उडऩदस्ता एवं संभागीय उडऩदस्ता तथा जिले के जांच दल के द्वारा मदिरा दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है एवं प्रकरण कायम किए जा रहे हैं। मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाए जाने के लिए ग्राहकों को हिदायतें दी जा रही हैं।