भिलाई। जाति छोड़ो-समाज जोड़ो राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पूर्व पार्षद जानिसार अख्तर के निवास पर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पहुंचे। इस मौके पर जानिसार अख्तर सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ के विकास में मुस्लिम समाज का अहम हाथ रहा है। कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। कुछ आसामाजिक तत्वों के कारण देश में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है जिसे नेस्तानाबूद करना है।
पूर्व पाषद जानिसार अख्तर के निवास पर पहुंचे नंदकुमार बघेल ने इस दौरान पत्रकारों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जानिसार अख्तर से उनके परिवार को वर्षों पुराना संबंध है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों, नौजवानों व आदिवासियों के हित में अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा प्रभारी कुमार गायकवाड़ ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से शमशीर कुरैशी, अब्दुल वाहिद, खुर्सीद अहमद, मिर्जा मुकीम बेग, फिरोज खान, मुन्ना खान, मो अनिस, इकबाल हुसैन, गुलाम कादर, मकबूल अहमद, मो शमी असरफी, शब्बीर कुरैशी, बहुल वर्मा, कमलेश कुमार, सर्गुना वर्मा, बसंत आडिल, विनय साहू, ईश्वर सेंगर आदि उपस्थित रहे।