भिलाई। श्रीशिवम मॉल संतराबाड़ी में बुधवार की सुबह मिले रक्तरंजित शव का मसला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में में पुलिस ने महेन्द्र कांडरा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या करने की बामत कबूल की है। हत्या की वजह भी बेहद मामूली निकली। दरअसल मृतक व आरोपी के बीच शराब लाने को लेकर विवाद हुआ जो हत्या का कारण बना। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि बुधवार सुबह श्रीशिवम मॉल के पास खुन से सनी लाश मिली थी। पुलिस ने पहली नजर में ही भांप लिया था कि यह हत्या है। इसी एंगल से मामले की जांच शुरू की गई। मृतक की शिनाख्त दिलीप साहू के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दिलीप साहू के दोस्तों की जानकारी जुटाई जिससे उन्हें महेन्द्र कंडरा के बारे में पता चला। पुलिस ने शक के आधार पर महेन्द्र कंडरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
रोज पीते थे शराब, वारदात की रात हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपी महेन्द्र कंडरा ने बताया कि वह और मृतक दिलीप साहू की 3 साल से दोस्ती थी। कुछ समय से वह राजिम में रह रहा था और जब लौटा तो दिलीप से मुलाकात हुई और रोज रात को शराब एक साथ बैठकर पीने लगे। वारदात वाले दिन भी दोनों पीने बैठे थे। शराब लाने की बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और महेन्द्र ने ताव में आकर पास में रखी ईंट से उसके सर पर वार कर दिया। चोट गहरी थी इसलिए दिलीप के माथे से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। उसे इस हालत में देखकर महेन्द्र से भाग गया। अत्याधिक खून बहने के कारण दिलीप की मौत हो गई।