स्पोर्ट्स डेस्क (एजेंसी)। किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन (53) का अर्द्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (106) की रिकॉर्ड शतकीय पारी पर भारी पड़ गया। पंजाब ने अपने दसवें मैच में चौथी जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा। पहले बल्लेबाजी पर उतरी दिल्ली की टीम धवन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी थी। पंजाब ने एक ओवर पहले 5 विकेट पर 167 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। पंजाब टीम ने एक समय 56 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तीसरे ही ओवर में लोकेश राहुल (15) आउट हो गए थे जबकि अश्विन के पारी के छठे ओवर में क्रिस गेल (29) बोल्ड हो गए जबकि मयंक (05) भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में पूरन ने मैक्सवेल (32) के साथ 69 रन की साझेदारी की। पूरन ने 27 गेंदों पर चौके से अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन रबादा की अगली गेंद पर आउट हो गए। मैक्सवेल (32) भी 16वें ओवर में आाउट हो गए थे लेकिन दीपक हुड्डा (15)और जेम्स नीशाम (10*) ने जीत दिला दी। विजयी रन 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर नीशाम के बल्ले से छक्के के रूप में निकला।
धवन लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट में लगातार दो शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस शतकीय पारी के दौरान दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूना शामिल है। धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5000 रन पूरे किए। धवन इसके साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए।
लगातार चार पारियों में 50+ की पारी
धवन उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए जिन्होंने इस टूर्नामेंट की लगातार चार या अधिक पारियों में अर्द्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर किया हो। इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स), जोस बटलर (2018 में राजस्थान), डेविड वॉर्नर (2019 में हैदराबाद) पांच अर्द्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है जबकि लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में धवन के अलावा विराट कोहली (2016 में बेंगलोर) केन विलियम्सन (2018 में हैदराबाद) शामिल हैं।