भिलाई। शहर के एक कारोबारी को दूसरे कारोबारी द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। बिना हस्ताक्षर वाले कंप्यूटराइज्ड टाइपिंग किए हुए इस पत्र में कारोबारी को पूर्व की शिकायतें वापस लेने व ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी है। यही नहीं पत्र में जान से मारने की धमकी भी शामिल है। पत्र मिलने के बाद कारोबारी ने सुपेला थाने में इसकी शिकायत की है। मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर पूर्व निवसी सुनील अग्रवाल ने दुर्ग के कारोबारी विजय अग्रवाल के खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सुनील अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 13 अक्टूबर 2020 को मैं और मेरा पुत्र आवश्यक कार्य के लिए बाहर गया हुए थे और इस बीच विजय अग्रवाल की धमकी भरा पत्र मुझे मिला है। पत्र में मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी के साथ असभ्य भाषा का भी प्रयोग किया गया है।
सुनील अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 से विजय अग्रवाल मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मैने वर्ष 2018 व 2020 में शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से मेरे व मेरे परिवार की सुरक्षा का भय बना हुआ है। सुनील अग्रवाल ने कहा है कि इस शिकायत के माध्यम से मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि यदि मेरे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई आघात पहुंचता है तो उसका जिम्मेदार पूरी तरह से विजय अग्रवाल का परिवार होगा।
मिली है शिकायत
नेहरू नगर निवासी सुनील अग्रवाल ने विजय अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के साथ एक धमकी भरा पत्र भी है। पत्र कंप्यूटराईज्ड टाईप किया हुआ है। इसकी तस्दीक की जा रही है।
दिलीप सिसोदिया, प्रभारी थाना सुपेला
झूठा आरोप लगा रहे हैं सुनील अग्रवाल
इस मामले में विजय अग्रवाल का कहना है कि सुनील अग्रवाल उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैने ऐसी कोई धमकी उन्हें नहीं दी है। यदि मैने कोई धमकी दी है तो वह उसका सुबूत दें। हमारे परिवार का मामला कोर्ट में लंबित है और इस मामले में कोर्ट ही न्याय करेगा।