भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें दक्षिण मरवाही क्षेत्र के लोहारी सेक्टर के लिए अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर अरुण सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अरुण सिसोदिया ने कहा की मरवाही विधानसभा सीट भले अजीत जोगी और उनके परिवार के पास ही रही है लेकिन यहां मतदाता परंपरागत तौर पर कांग्रेस पार्टी का है। अजीत जोगी की पहचान भी कांग्रेस पार्टी से ही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही उपचुनाव में जीत का ‘टारगेट 70’ का नारा दिया है उसे पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तैयार है। कांग्रेस की जीत निश्चित है और टारगेट 70 जरूर पूरा होगा।