भिलाई। 25 करोड़ रुपए का भुगतान न होने से परेशान भिलाई निगम के ठेकेदारों ने आज मुख्यालय गेट के सामने गुलाब फूल लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल निगम हड़ताली ठेकेदार आयुक्त को गुलाब भेंटकर उनके द्वारा किए गए वादे को याद दिलाना चाह रहे थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने ठेकेदारों को निगम के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया। इसके बाद ठेकेदारों ने गेट के सामने ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हड़ताल कर रहे ठेकेदारों का कहना है कि निगम प्रशासन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। निगम में पीएम आवास सहित अन्य कार्य करने वाले ठेकेदारों का भुगतान किया जा रहा है लेकिन 2017 में हुए कार्यों का भुगतान अब तक लंबित रखा गया है। ठेकेदारों का कहना है कि त्योहारी सीजन है आगे दीपावली व दशहरा का पर्व है। भुगतान लंबित होने के कारण ठेकेदारों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ठेकेदारों ने कहा कि उन्होंने शहर के विकास कार्यों के लिए अपना रुपया फंसाया है, उधार लेकर काम किया और अब भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। निगम ठेकेदारों ने प्रदर्शन के जरिए लंबित भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी, उपाध्यक्ष सानू पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, संजय उपाध्याय, संतोष मौर्या, शिवकांत सेंगर, प्रमोद पाण्डेय, सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजद थे।
