भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के ने मोदी सरकार के किसान बिल विरोध काले कानून को निरस्त करने हस्ताक्षर अभियान हेतु किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अवंती बाई चौक कोहका से हस्ताक्षर अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व उस बिल से होने वाली खामियों को जनता के सामने रखी और किसानों व जनता जनार्दन से समर्थन की अपील की। अभियान के तहत किसान कांग्रेस के महामंत्री सोनी जी, डोलाराम साहू, सुमन सिन्हा, जानिसार अख्तर, मनीष जग्यासी, सुजीत साव, विजय साव, उपस्थित थे।
श्रीमती साहू ने किसान उत्पादन, व्यापार और वाण्जिय (संवर्धन और सुुविधा), किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक बिल को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में किसान विरोधी बिल को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसे भिलाई शहर जिला कांग्रेस ने आगे बढ़ाते हुए अपनी सहभागिता निभाई। अभियान की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता मनीष जग्यासी ने दी।