भिलाई। करोना महामारी के दौर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर की छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए करो ना आपदा को अवसर में बदलना विषय पर ऑनलाइन समूह वार्तालाप का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रदेश के कई प्राचार्य, शिक्षक, मीडिया हाउसेस व छात्र शामिल हुए।
स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि यहां की होनहार छात्राओं ने अपने पड़ने पर सीखने की ललक से एक नया आयाम हासिल किया है। आज जब विश्व के 214 देश करो ना महामारी से ग्रसित हो चुके हैं तथा कम या ज्यादा हर देश इससे प्रभावित है। इस प्रकार के वैश्विक महामारी के समय में शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रख पाना बहुत ही मुश्किल होता है। यह एक शिक्षक की जिम्मेदारी होती है कि वह इन परिस्थितियों में भी अपनी छात्रों को सकारात्मक एवं रचनात्मक बनाए रखें। जब तक शिक्षक में अतिरिक्त समर्पण ना हो तथा पठन-पाठन के प्रति विशेष लगाओ ना हो तो छात्रों का मनोबल बढ़ाना व उनका साहस बनाए रखना मुश्किल होता है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल रामाचारी शैक्षणिक प्रयासों के लिए प्रेरित करते रहे हैं। वह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला वैशाली नगर की प्राचार्य संगीता सिंह बघेल के मार्गदर्शन में व्याख्याता नंदिता प्रकाश के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। छात्राओं को परंपरागत शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनमें कौशल विकास को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मोहल्ला क्लास कार्यक्रम के अंतर्गत अप्लाइड अंग्रेजी की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक की छात्राएं लाभान्वित हो रही है जिनका प्राप्तांक 80% से अधिक है। इन छात्राओं को हम अतिरिक्त प्रशिक्षण के द्वारा इस योग्य बना रहे हैं कि यह बड़ी ही सहजता एवं आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी भाषा में अपने विचार व्यक्त कर सकती हैं। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्राओं का समुचित बौद्धिक विकास हो रहा है। तथा उद्देश्य भी इन छात्राओं को किसी भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल निजी स्कूल एवं कान्वेंट स्कूल के छात्रों की भीड़ में अलग पहचान दिलाना है। ऐसा पूरा विश्वास है कि यह छात्राएं ना केवल दुर्ग जिले का अपितु छत्तीसगढ़ प्रदेश व देश का भी नाम रोशन करेंगे।