भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई का एक दल आज जिलाधीश दुर्ग डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से मिला। इस मौके पर बेहतर प्रबंधन के लिए उन्हें ्सम्मनित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर भिलाई चेम्बर द्वारा जिलाधीश महोदय से निवेदन किया गया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रात्रि 8 बजे दुकाने बंद करने के आदेश को निरस्त कर छूट प्रदान करें।
इस मौके पर अजय भसीन ने जिलाधीश को बताया कि नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसके बाद दशहरा व दीवाली जैसे बड़े त्योहार हैं और लगातर त्योहारी सीजन है। बाजारों में अब भीड़ बढ़ेगी 8 बजे तक दुकाने खोंलने का समय अपर्याप्त है और त्योहारी सीजन में सभी परिवार सहित खरीददारी के लिए बाजार आते है। इस समय सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जाए। चेम्बर ने इस संबंध में जिलाधीश से आदेश जारी करने का निवेदन किया। इस अवसर पर गार्गी शंकर मिश्रा ने जिलाधीश को जानकारी दी कि व्यापारी वर्ग शासन के सभी नियमो का पुर्णत: पालन कर रहा है। बिना मास्क दुकान में ग्राहक को प्रवेश नही दिया जा रहा है। सेनेटाइजर का बार बार इस्तेमाल किया जा रहा है। आगे भी त्योहारी सीजन में भी व्यापारी नियमों का पालन करते हुए व्यापार करेंगे। कलेक्टर ने भिलाई चेम्बर की इस मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर से मिलने वालों में मनोज बक्तानि, अंकुर शर्मा, अक्षय गुप्ता, शंकर सचदेव अन्य सदस्य उपस्थित थे।