सूरत। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। ऐसे में इस बार त्योहारों पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव दिखाई देगा। महामारी के कारण पहली बार गुजरात में गरबा नहीं होगा और त्योहार का रंग फीका नजर आएगा। इसी बीच सूरत में फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के एक समूह ने पीपीपीई किट्स से बनाई गई पोशाक में गरबा खेला। उन्होंने खुद इन पोशाकों को डिजायन किया है।
हाथ से की गई पेंटिंग और कांच का इस्तेमाल करके इन पोशाकों को आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा मास्क और डांडिया का डिस्पोजेबल कवर भी बनाया है। इतना ही नहीं छात्रों ने ड्रेप दुपट्टा भी डिजाइन किया है। सूरत के वीआर मॉल में इस ड्रेस को प्रदर्शित किया गया।