भिलाई। कचांदुर स्थित शासकीय कोविड सेंटर को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। जिले में घटते कोरोना मरीजों की संख्या व होम आईसोलेशन की सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन यह योजना बना रहा है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कचांदुर के कोविड सेंटर को बंद किया जाएगा। फिलहाल कचांदुर स्थित कोविड सेंटर में एडमीशन भी कम हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि होम आईसोलेशन की सफलता व निजी अस्पतालों में मिल रही इलाज की सुविधा के कारण शासकीय कोविड सेंटर में आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।
बता दें कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कचांदुर स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में कोविड सेंटर बनाया गया। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई। कोविड सेंटर बनने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिली। अब तक यहां से सैकड़ों कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। अब इसी कोविड सेंटर को जिला प्रशासन बंद करने की योजना बना रहा है। इसके पीछे जिले में घट रहे कोरोना मरीजों को कारण बताया जा रहा है।
लॉकडाउन के पहले व लॉकडाउन के बाद की यह है स्थिति
जिले में बढ़तें कोरोना संक्रमितों को देखते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया था। कलेक्टर द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का लाभ भी मिला। लॉकडाउन लगने के पहले 11 दिनों में कुल 3210 पॉजिटिव केस आए और 99 मरीजों की मौत हुई। लॉकडाउन के 11 दिनो में यह संख्या घटकर 2858 तक पहुंची। इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई है। वहीं लॉकडाउन के बाद 11 दिनों में कुल पॉजिटिव मरीज 2389 रहे और 50 की मौत हुई। यही नहीं इसके बाद भी रोजाना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसकी वजह से कोविड सेंटर कचांदुर में भी मरीजों की संख्या काफी घट रही है।
होम आईसोलेशन को बढ़ावा
हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए होम आईसोलेशन को बढ़ावा दिया गया। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लोगों की सुविधानुसार उन्हें घर पर ही इलाज की सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है। इसके लिए अलग कमरे व अलग से टॉयलेट की बाध्यता है। होम आईसोलेशन की सुविधा मिलने के बाद संक्रमण की पुष्टि होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया जिला प्रशासन की निगरानी में स्वस्थ्य भी हुए। माना जा रहा है इस वजह से भी कोविड सेंटर में मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है।