भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल रैली में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जूम के जरिए जुड़े। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई नगर के अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आनलाईन सम्मेलन में भागीदारी प्रदान की। इस सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन से जूम के जरिए प्रदेश के सभी जिला, शहर व ब्लॉक के किसानों को एक साथ संबोधित किए। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने मोदी सरकार के द्वारा पारित तीनो कृषि बिल का विरोध करते हुए इस काले कानून को वापस लेने की मांग की।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह बिल संघीय ढांचे का खुला उल्लंघन है जो सदन में बिना चर्चा के बिल पारित कर दिया गया। इस बिल से किसानों का शोषण बढ़ जाएगा और वे अपने उचित दाम पाने के लिए परेशान हो जाएंगे। देश के अन्नदाता किसान इस बिल से अंग्रेजो के जमाने के समान शोषित होंने मजबूर हो जाएंगे। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने इस बिल को शीघ्र वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि किसानों की आय कब दुगुना करेंगे और स्वामीनाथन कमेटी को कब लागू करेंगे। इस वर्चुअल सम्मेलन में पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी, महामन्त्री नीलेश चौबे, सुजीत साहू, जानकी देवी साहू, ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे, राजकुमार चौधरी, चंद्रशेखर गवई, रज्जन अकील खान, सुमन सागर सिन्हा, जग्गा राव, लादूराम सिन्हा, चुरामन साहू, सईद रकीरुद्दीन, मान सिंह, ख्वाजा अहमद,सनिर साहू, फहीम खान, मुशीर, शुभम वर्मा, सरोज साव, श्याम सुंदर मिश्रा, विवेक रामटेके, राहुल बंजारे, हरिबंश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।