नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगान शांति वार्ताकार के पक्षकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला को गुरुवार को यह सुनिश्चित किया कि भारत लगातार अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया का समर्थन करता रहेगा। हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकंसिलिएशन इन अफगानिस्तान के चेयरमेन अब्दुल्ला ने शांति प्रक्रिया और कतर के दोहा में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच चल रही वार्ता को लेकर पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात कर चर्चा की।
अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा- गणतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर खुशी हुई। हमारे दोस्ताना चर्चा के दौरान हमने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया को लेकर ताजा हालात, दोहा में वार्ता और शांति प्रयासों को लेकर भारत की मदद पर बात की।
एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा- पीएम मोदी ने शांति प्रक्रिया और अफगानिस्तान को भारत की तरफ से लगातार समर्थन का आश्वासन दिया। मैं उन्हें और भारत की जनता को आमंत्रण और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को लेकर भारत की सैद्धांतिक पॉजिशिन के लिए भी धन्यवाद देता हूं।
दोहा वार्ता को लेकर समर्थन जुटाने के लिए क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों तक पहुंचने की रणनीति के तहत अब्दुल्ला मंगलवार को पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। पिछले हफ्ते तीन दिवसीय इस्लामाबाद का दौरा करने के बाद अब्दुल्ला नई दिल्ली पहुंचे हैं।
उनका इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (आईडीएसए) में एक स्पीच डिलीवर करने का कार्यक्रम भी है, इसके साथ ही वे शुक्रवार विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ वार्ता करेंगे।
भारत पहुंचने से पहले अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि भारत अफगानिस्तान का एक रणनीतिक साझीदार है। उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है और वे क्षेत्रीय सहमति की जरूरतों और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में समर्थन के लिए भारतीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे।