नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना के आंकड़ों में कुछ दिनों की कमी के बाद फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना के 72 हजार के करीब मामले रिपोर्ट किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,524 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 971 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 है, जिसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,705 है, जिसमें बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी तरफ, इस वायरस से चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,05,526 हो गई है।
भारत में कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए मामले, 971 मरीजों की मौत
By
@dmin

Understanding the body of a newborn, the police did the Panchnama first, then the doctors did the post-mortem: the truth was open then surprised
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



