नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या 60 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1039 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60,74703 हो गई है। इसके अलावा 50,16521 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं।
भारत में कोरोना को लेकर राहत वाली खबर यह है कि यहां संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा रविवार को 50 लाख के पार कर गया। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 82.74 फीसदी तक पहुंच गया है। यानि अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं। इधर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक रविवार को 7 लाख 9 हजार 394 लोगों का टेस्ट किया गया। इस तरह देश में अब तक 7 करोड़ 19 लाख 67 हजार 230 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 82170 नए मामले




