भिलाई। कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग की है कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीडऩ की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के व्यापक दिशा निर्देश दिए जाएं और उन पर सख्ती से अमल करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ताकि पत्रकारों को कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस न हो। प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर की अध्यक्षा सुश्री भावना पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने कांकेर मे वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर किए गये इस घटना की निंदा की है। एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की शिकायत कर थाने से लौट रहे पत्रकार पर हमला यह साबित कर रहा है कि राज्य में चौथे स्तंभ की स्थिति चिंताजनक हो रही है। पत्रकारों के साथ उत्पीडऩ की इस तरह की घटनाएं न हों, इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। भिलाई प्रेस क्लब ने राज्य में अभिलंब पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती के साथ जल्द लागू करने की मांग की है। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर इस संबंध में शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को ज्ञापन सौंपेगी।