नई दिल्ली (एजेंसी) | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले विभिन्न चुनावों से पहले, लोगों से मतदान के दौरान पूरी तरह से स्वच्छता और ‘हाथ’ (कांग्रेस का चिन्ह) पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देने का आग्रह करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। चौहान ने एक ट्वीट में कहा “मेरे प्यारे दोस्तों, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक सहित देश भर में कई जगहों पर चुनाव होने वाले हैं। हमें कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पूरा ध्यान रखना होगा पूरी तरह से स्वच्छता और सफाई रखनी होगी। ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है।
25 अगस्त को COVID-19 से ठीक होने के बाद चौहान को भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वे 25 जुलाई को इस बीमारी से पॉजिटिव पाए गए थे। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 अक्टूबर को मतदान के साथ होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी।
हालांकि, मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि ईसीआई 29 सितंबर को विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 28 सीटों पर इस साल उपचुनाव होंगे।