नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा से निलंबित सांसदों का कल से ही संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार सुबह उपसभापति हरिवंश नारायण विपक्षी सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे, लेकिन सदस्यों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में उनके साथ किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास भी शुरू कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर उपसभापति की तारीफ की और कहा कि उनके इस कदम से लोकतंत्र के चाहने वालों को गर्व महसूस होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सदियों से बिहार की महान भूमि हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। उस अद्भुत लोकाचार के अनुरूप बिहार से राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के प्रेरणादायक और राजनेता जैसे आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को चाय परोसना जिन्होंने उन पर हमला किया और कुछ दिनों पहले उनका अपमान किया, दिखाता है कि हरिवंश विनम्र मन और बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं। यह उनकी महानता को दर्शाता है। मैं उपसभापति हरिवंश को बधाई देने के लिए भारत के लोगों के साथ हूं।