भिलाई। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 2617 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं दिन भर में 1176 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों से 36420 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही प्रदेश भर से अब तक 664 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 37489 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सामने आए नए केसेज में रायपुर से 780, दुर्ग से 323, राजनांदगांव से 196, महासमुंद से 184, धमतरी व रायगढ़ से 116-116, सुकमा से 110, दंतेवाड़ा से 106, बालोद से 98, बिलासपुर से 97, सरगुजा से 72, मुंगेली से 60, जांजगीर चांपा से 57, गरियाबंद से 53, कोरबा से 37, बस्तर से 36, नारायणपुर से 33, सूरजपुर से 31, बलरामपुर से 30, बलौदाबाजार से 25, बेमेतरा से 21, कोरिया से 17, कबीरधाम से 15 तथा अन्य राज्य से 4 केस सामने आए हैं।