रायपुर। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान लोगों को बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी। रायपुर के कलेक्टर एस भारती दासन ने बताया कि सिर्फ सुबह से शाम डेढ़ घंटे के लिए दूध की सप्लाई का काम होगा। दवा की दुकान, पेट्रोल और एलपीजी के सेंटर खुलेंगे। इसके अलावा शहर की सभी दुकानें व बाजार बंद रहेंगे।
कलेक्टर भारतीदासन ने कहा है कि इस दौरान किराना दुकान व सब्जी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। कलेक्टर ने कहा कि 21 सितंबर की रात तक का वक्त लोगों के पास है। इसलिए उन्हें पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मेरी अपील है कि लोग कम से कम 7 दिनों का सामान घर पर स्टोर कर लें। व्यापारियों से मेरा आग्रह है कि किसी तरह की कालाबाजारी, ओवररेटिंग ना करें, लोगों को सेवाएं दें। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पुलिस भी अलर्ट मोड पर रहेगी। दुकानों में अव्यवस्था ना हो, इसे नगर निगम की टीम निगरानी करेगी। कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन पेट्रोल पंप में एंबुलेंस, सरकारी सेवा के वाहन, मेडिकल इमरजेंसी के प्राइवेट वाहनों को ही पेट्रोल मिलेगा। इस दौरान जिले की सीमा भी सील होगी। इन जगहों पर 24 घंटे बल तैनात रहेगा। शहर में जगह जगह बेरिकेड्स लंगेगे और थानावार पुलिस पेट्रोलिंग होगी।







