राम जन्म के साथ ही एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम‘ ने राम अध्याय में प्रवेश कर लिया है और हम देख रहे हैं कि शफाक़ नाज़ महारानी कौशल्या की एक बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। भगवान राम की माँ के रूप में विख्यात कौशल्या कर्तव्य निभाने वाली पत्नी, प्रेम करने वाली सास और दयालु इंसान भी थीं। वह जिसमें विश्वास करती थीं उसके लिए जूझती थीं और इसके साथ-साथ त्याग करना भी जानती थीं। पांच साल से ज्यादा अरसे के बाद माइथोलॉजिकल जोनर में वापसी करने वाली शफाक़ नाज़ ने बताया, “भगवान राम की माता का किरदार निभाना और रामायण के महान युग का हिस्सा होना एक विनम्र बनाने वाला अनुभव है। मुझे हमेशा से ही पौराणिक किरदार निभाना अच्छा लगता है और यह एक ऐसा किरदार है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। शो के हालिया एपिसोड में भक्त और भगवान के सुंदर मिलन को दर्शाया गया है। आगामी ट्रैक्स में राम अध्याय की और भी कई अनसुनी गाथाएं हैं, जो देखने लायक होंगी।”




