नई दिल्ली (एजेंसी)। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बुधवार को फिर इतिहास रच दिया है। एक स्टार्टअप के रूप में शुरू की गई रिलायंस आज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) बुधवार को कारोबार के दौरान 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार चला गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2,368 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है।
अंत में यह 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2,324.90 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15.33 लाख करोड़ पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले छह महीने से कम समय में 173 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है।