लखनऊ (एजेंसी)। अयोध्या में 1992 में हुए बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में न्यायाधीश एस के यादव की विशेष सीबीआई अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। फैसले के दिन कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।
बता दें कि ढांचा विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब 30 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा।
मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंबरा, पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार सहित कई जाने पहचाने लोग आरोपी है। इन सभी ने बयान दर्ज करवाया और अदालत के बाहर आकर यही बयान दिया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
अपना बयान दर्ज करवाने आए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा था कि उन्हें जानबूझकर राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। अब सभी की नजरें कोर्ट द्वारा 30 सितंबर को सुनाए जाने वाले फैसले पर हैं।