भिलाई। आज जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू सेक्टर-9 हॉस्पिटल में जाकर कोविड सेंटर एवं ओपीडी में सुविधा मुहैया कराने को लेकर डॉ कौशलेंद्र ठाकुर एवं डॉ डॉक्टर हर्षवर्धन से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर चर्चा की। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू सेक्टर 9 हॉस्पिटल में सैंपल कलेक्शन के लिए अतिरिक्त टेक्नीशियन की व्यवस्था करने दुर्ग जिला अस्पताल के सीएमओ से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। चर्चा में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री सीजू एंथोनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश जयसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व पार्षद लालचंद वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी शेख अकर शेख अकरम, एल्डरमैन लोकेश साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमन सागर सिंहा एवं लादूराम सिन्हा आदि उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू सेक्टर-9 अस्पताल में कोविड सेेंटर में सुविधा मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों से की चर्चा




