रायपुर। अतिव्यस्त ट्रेनों में शामिल मुंबई-हावड़ा-मुंबई व अहमदाबाद-हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 01 जून से चल रही 02810/02809 हावडा-मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन की जगह अब सप्ताह में तीन दिन होगा।
ट्रेन संख्या 02834 हावडा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 15 सितम्बरसे सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को हावडा से चलेगी एवं इसी प्रकार 02833 अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन 18 सितम्बरसे सप्ताह में तीन शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को अहमदाबाद से चलेगी। इसी प्रकार 02810 हावडा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से सप्ताह में तीन सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को हावडा से चलेगी। वहीं 02809 मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन 23 सितम्बर, 2020 से सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को मुम्बई से चलेगी। इस गाडी में 22 कोच उपलब्ध रहेंगे। दोनों स्पेशल गाडियों की समय सारणी एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।