दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने निगम कमिश्नर से दुर्ग शहर में पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने कहा है। वोरा ने दो टूक लहजे में कहा है कि किसी भी परिस्थिति में पानी सप्लाई में रुकावट नहीं आना चाहिए। शहर के अलग.अलग वार्डों से नागरिक लगातार पानी सप्लाई न होने की शिकायतें कर रहे हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछले दिनों पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद बार.बार जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह चिंताजनक स्थिति है।
लगातार शिकायतें मिलने पर वोरा ने इस मामले को लेकर निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन से जवाब मांगा। निगम कमिश्नर ने बताया कि पैनल बदलने के कार्य में हुई देरी के कारण पानी सप्लाई में रुकावट आई है। इस पर वोरा ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में शहर की जनता को पानी जैसी जरूरत के लिए परेशानी नहीं होना चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए। वोरा ने कहा कि नागरिकों से बीते चार.पांच दिनों से बार.बार पानी सप्लाई में रुकावट की शिकायतें मिल रही है। पानी सबसे बुनियादी जरूरत है। पानी सप्लाई में रुकावट नहीं आना चाहिए। वोरा ने निगम अफसरों से दो टूक कहा है कि किसी भी तरह के मेंटेनेंसए मशीनरी इंस्टाल करने की स्थिति में बैकअप प्लान के तहत पानी सप्लाई की व्यवस्था करें। इसमें किसी भी तरह की प्रशासनिक कमजोरी नहीं होना चाहिए।
वोरा ने बताया कि गया नगरए पोलसाय पाराए हरनाबांधाए मोती पाराए तकियापाराए आदित्य नगरए हास्पिटल वार्ड पचरीपाराए कातुलबोड़ सहित कई वार्डों से पानी सप्लाई को लेकर शिकायतें मिली है। अमृत मिशन के तहत पानी टंकियों का निर्माण और पाइपलाइन विस्तार का काम तत्काल होना चाहिए। निगम अफसर इस बात का ध्यान रखें कि शासन से पानी सप्लाई व्यवस्था के लिए भरपूर फंड जारी किया गया है। उन्होंने निगम कमिश्नर ने कहा है कि पानी सप्लाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद करें। भविष्य में पानी सप्लाई को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई नहीं होना चाहिए।
पानी सप्लाई में बारबार रुकावट आना प्रशासनिक कमजोरी….. विधायक वोरा ने कहा व्यवस्था दुरुस्त करे नगर निगम




