भुबनेश्वर (एजेंसी)। नयाबाजार एक ऐसा एजुकेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो एक नए मिशन के साथ, भारतीय युवाओं को इस कोविड-19 के दौर में आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करता है। यही नहीं भारत सरकार द्वारा लाई गई नई एजुकेशन पॉलिसी एनईटीएफ (नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फॉरम), एनएमएम ( नेशनल मिशन ऑन मेंटोरशिप ) तथा वोकेशनल एजुकेशन जैसी आदि पालिसीज पर नयाबाजार के डोमेन्स खरे उतरते हैं। नया बाजार पहली से लेकर चौथे वर्ष के गीता कॉलेज, भुबनेश्वर, उड़ीसा के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया है। इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से आसान तथा सटीक फिल्टर्स वाला एजुकेशनल प्लेटफॉर्म बना सके जिससे उन लोगों का समय बच सके जो अपनी पूर्ण श्रद्धा से सीखना, कमाना और खुद को बेहतर बनाना चाहते है। नया बाजार के चार डोमेन्स है। जिसमें कम्पेरिंगकोर्सेज, रैज्यूमे, मेंटॉअर्स और जॉब्स।
कुछ समय पहले नया बाजार सिर्फ (को-फाउंडर्स) देबी प्रसाद समल , दीपेश गौरव, शिवम गिरी और अन्य काबिल विद्यार्थी का समूह था जो भारत को समय बचाने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहते है किन्तु अब राज्यों के विभिन्न हिस्सों से कई छात्र हैं जो घर से ऑनलाइन काम कर के शिक्षा किस भी पारंपरिक रूढिय़ों को तोडऩे में मदद कर रहे हैं।
नयाबाजार ने अब तक 1250 फालोवर्स सोशल मीडिया के जरिये कमाए है। नया बाजार प्रोफेशनल मेंटॉअर्स के जरिये हार्ड, सॉफ्ट और पेर्सोनेलिटी के कौशल को बनती है। इतने कष्टों और परिश्रम के बाद नया बाजार का लक्ष्य बन गया की वो लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाये। नयाबाजार ‘स्टार्ट-उप ओडिशा द्वारा चुना गया था तथा ‘स्टार्ट-उपबूटकैंप ‘ (ट्रिडेंट) में जीत हासिल की थी। इस प्लेटफॉर्म के तरफ से आप आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्राप्त कर सकते है। कोविड-19 के इस कठिन दौर में युवाओं के विकास के लिए नयाबाजार, सही उदाहरण के रूप में प्रदर्शित होता है।