दुर्ग। जिले के सबसे पुराने डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज उदय प्रसाद उदय पॉलिटेक्निक कॉलेज की 5 दशक से भी अधिक पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर अब नया भवन बनाया जाएगा। लगभग 1200 छात्र छात्राओं व 150 से अधिक स्टॉफ वाले दुर्ग पॉलिटेक्निक में 72 लाख की लागत से होने जा रहे नवनिर्माण का शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया।
1960 के दशक में निर्मित पॉलिटेक्निक कालेज के सामने का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका था जिसकी लंबे समय से पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी अब पुराने भवन को तोड़कर उसके स्थान पर एक बड़ा सेमिनार हॉल एवं 3 क्लास रूम का निर्माण होगा। विधायक वोरा ने कहा कि दुर्ग पॉलिटेक्निक व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने में लंबे समय से अग्रणी रहा है यहां से पढ़ कर निकलने वाले छात्र छात्राओं ने कई विभागों में बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। शिक्षा के स्तर को कॉलेज ने हमेशा नए आयाम दिए हैं। उच्च एवं तककनीकी शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही अधोसंरचना एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस भी आवश्यक है। पॉली के बाद इस कड़ी में कन्या महाविद्यालय एवं विज्ञान महाविद्यालय का भी संधारण कार्य अतिशीघ्र करवाया जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अल्ताफ अहमद, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, सुमित वोरा लोनिवि उप अभियंता हसन अली, नर्मदा रामटेके, कॉलेज की प्राचार्य डॉ वर्षा चौरसिया, डॉ चाको, डॉ हिमानी, प्रो शंकर राहड़े एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ उपस्थित थे।