भिलाई। रेल मंत्रालय के आदेश अनुसार 12 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से 04 जोड़ी गाड़ी सिकंदराबाद, दरभंगा, कोरबा, विशाखापट्टनम, पूरी, अहमदाबाद के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। यह ट्रेनें श्रमिक ट्रेनों एवं वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त रहेंगी। खास बात यह है कि इनमें से दुर्ग जिले से होकर 6 ट्रेनें गुजरेंगी। वहीं दुर्ग से पुरी के एक्सप्रेस ट्रेन केा हरी झंडी मिल गई है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक गाड़ी संख्या 08426 दुर्ग-पुरी प्रतिदिन तथा 08425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन पूर्व की तरह शाम 4.10 को दुर्ग से निकलकर दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं पुरी से यह ट्रेन शाम 6.10 को निकलकर दूसरे दिन सुबह 11.55 को दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद दरभंगा सिकंदराबाद से मंगलवार एवं शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा से सिकंदराबाद दरभंगा से गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 08517 कोरबा-विशाखापट्टनम व 08518 विशाखापट्टनम से कोरबा प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 08405 पुरी-अहमदाबाद, पुरी से बुधवार को तथा 08406 अहमदाबाद-पुरी अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।





