भिलाई। चरोदा स्थित विद्युत लोको शेड में शुक्रवार को रेलवे कर्मियों ने काम बंद कर दिया। यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आने से कर्मी चिंतित हैं और प्रबंधन से 10 दिनों के लिए शेड को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लगातार मांग के बाद भी कर्मियों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है जिसके कारण आज काम बंद कर दिया गया।
विद्युत लोको शेड के कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को यहां के सीनियर डीईई की मौत हो गई। वही इंजीनियर, अटेंडेंट , एईई, सेक्शन इंजीनियर समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनका इलाज चल रहा है। कर्मियों का आरोप है कि लगातार संक्रमण के बाद भी लोको शेड सहित अन्य विभागों में काम हो रहा है। रेलवे ने ट्रेन तो बन्द कर दिया लेकिन अपने कर्मियों की सुरक्षा की फिक्र नहीं है।
केन्द्र के दिशानिर्देशों की अनदेखी
कर्मियों ने बताया कि विद्युत लोको शेड के आला अधिकारी केंद्र द्वारा बनाये गए कोविड 19 के दिशा निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।किसी प्रकार सुरक्षा और जांच में सहयोग न करते हुए सिर्फ उत्पादन में लगे हुये है। इस कोरोना के कारण विद्युत लोको शेड में कर्यरत कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
काम बंद कर करें पूर्ण सेनेटाइजेशन
लोको शेड के कर्मियों का लगातार संक्रमित होना चिंताजनक है। एक अधिकारी की मौत के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है। हमारी मांग है कि लोको शेड को कुछ दिनों के लिए बंद कर पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाए।
डी विजय, मंडल समन्यवक
दपूमरे मजदूर कांग्रेस