एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग हजारों सालों से त्वचा की जलन और घावों से आराम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पड़े मुंहासों के निशान भी दूर हो सकते हैं। इसका अधिकतर इस्तेमाल क्रीम, फेसवॉश व शैंपू में भी किया जाता है। चेहरे के लिए फेस पैक बनाएं या फिर इसे सीधे लगाएं, यह कम समय में ही अपना कमाल दिखाता है। यदि आपके चहरे पर मुंहासों से काला निशान छोड़ दिया है, तो आप एलोवेरा जेल को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां जानें कुछ खास फेस पैक बनाने का तरीका…
मुंहासों के निशान को इस तरह से हल्का करता है एलोवेरा
2018 में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि, मुसब्बर वेरा में एलोसिन नामक एक यौगिक पाया जाता है, जो मुंहासों से पैदा हुए हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। एलोसिन मेलेनिन (गहरा निशान) के अतिप्रवाह को कम करने में मदद करता है।
प्योर एलोवेरा
रिसर्च के अनुसार,एलोवेरा में कुछ विशेषताएं पाई जाती हैं, जो इसे मुंहासों से लडऩे में प्रभावी बना सकती हैं। स्किन से मुंहासों को रोकने के लिए एक आप इसका प्रयोग सीधे स्किन पर कर सकती हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो त्वचा से बैक्टीरिया को हटाता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर रातभर के लिए छोडऩे से धीरे-धीरे मुंहासे कम होने लगते हैं।





