भिलाई। दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण व कोविड सेंटरों में मरीजों की परेशानियों के निराकरण व सुचारु व्यवस्था के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कोमिटी के महासचिव अरुण सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर से मिला। इस दौरान सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में कुछ दिनों से अनेक प्रकार के समस्याओं से संबंधित आ रही शिकायतों को लेकर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में सरसीज घोष वरिष्ठ कांग्रेसी एवं (जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ), राजू पाल, जनाब फारुख खान और अल्बर्ट स्मिथ आदि शामिल रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कोविड सेंटरों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के कारण कुछ डॉक्टर इस्तीफा दे रहे हैं ऐसी जानकारी मिली है। मैडिकल स्टाफ ने भी सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन लगाया है। चंदूलाल चन्द्रकार हॉस्पिटल से आये हुए डॉक्टर इंचार्ज ने हमें बताया कि नॉन टेक्निकल और टेक्निकल स्टाफ की कमी है। इस पर अरुण सिंह सिसोदिया कहा कि सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर से निवेदन कर हम जल्द से जल्द ही इसका हल निकालेंगे। सिसोदिया ने कहा कि कोविड सेंटरों में डॉक्टरों द्वारा दिन में दो बार मरीजों की जाच हो, दवा और ऑक्सिजन की पर्याप्त मात्रा हमेशा उप्लब्ध रखा जाए।
इस महामारी को देखते हुए श्री सिसोदिया ने कहा की वे बेहतर उपचार के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं, यदि जरुरत पड़े तो कांग्रेस की टीम आपनी सेवायें देने में क्षणिक भी देर नही करेंगी। इस मौके पर उन्होंने सरसीज घोष से भी कहा आपनी टीम को तैनाथ कर इस भीषण महामारी में सहयोग करे, राजू पाल व फारुख से भी उन्होनें आग्रह किया की मैडिकल सामग्री जैसे केतली, स्टीम मशीन को वार्ड में व्यवस्था करने में सहयोग करें।
सरकार कर रही बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था
अरुण सिसोदिया ने कहा कि छत्तीसगढ मुख्य्रमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस संकट के समय में मरीजों को बेहतर इलाज देने कटिबद्ध है। सभी जिलों में इलाज की उत्तम व्यवस्था की गई है। यही नहीं कोविड सेंटरों में मरीजों को बेहतर भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का सपना कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ हो। यह हमारा परम कर्तव्य है और इस दिशा पे सजगता से काम करना है।इस बेहद कठोर समय मे हम सब मिल कर कोरोना मुक्ति के लिए द्वारपाल की तरह खडे है, उम्मीद है हम लड़ेंगे और जितेंगे भी।