भिलाई। नगर पालिक निगम प्रशासन मूर्ति विर्सजन के बाद घाट और तालाबों की सफाई में जुटा हुआ है। विसर्जन के बाद पानी में तैर रहे फूल माला और कपड़े को जाली से खींचकर बाहर निकाला जा रहा है। सूखने के बाद सफाई वाहन से भरकर फूलमाला और कचरे को एसएलआर सेंटर पहुंचाया जा रहा है। ताकि उससे जैविक खाद तैयार किया जा सके।
तालाबों की सफाई के लिए 52 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 3-4 कर्मचारियों का 13 दल बनाई गई है। दो पाली में ड्यूटी लगाई गई है। सफाई करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि प्रतिमा के साथ फूल माला, हार और सजावटी सामान तालाब में चली जाती है। प्रतिमा नीचे चला जाता है। फूल माला पानी में तैरने लगते हैं उन्हें निकालने का कार्य किया जा रहा है। सूखने के बाद गाडियों में भरकर एसएलआर सेंटर ले जाया जाता है।
इन तालाबों में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
वार्ड-1 खम्हरिया आलाबांद तालाब वर्तमान नाम राजीव गांधी सरोवर, वार्ड-2 स्मृति नगर तालाब वर्तमान नाम अटल बिहारी वाजपेयी सरोवर, वार्ड-7 सुंदर नगर तालाब वर्तमान स्वामी विवेकानंद सरोवर और आमा तालाब कोहका रोड वर्तमान नाम, संत शिरोमणि सेनजी महाराज, वार्ड-9 कोहका आर्य नगर तालाब वर्तमान नाम महात्मा गांधी सरोवर, वार्ड-9 भेलवा तालाब वर्तमान रानी लक्ष्मी बाई सरोवर, जोन-2 वैशाली नगर अंतर्गत वार्ड-16 कुरूद नकटा तालाब वर्तमान देवदास बंजारे ताालाब, वार्ड-19 केम्प-1 जय शंकर पार्वती तालाब, वार्ड-27 घासीदास नगर तलाब वर्तमान नाम शिव शक्ति तालाब, जोन-3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत वार्ड-21 बैकुंठधाम तालाब और सेक्टर-2 तालाब, जोन-4 वीर शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड-28 दर्री तालाब छावनी वर्तमान नाम शहीद चुम्मन यादव सरोवर, जोन-5 सेक्टर-6 अंतर्गत वार्ड-57 जयंती स्टेडियम के पीछे स्थित तालाब में प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ सफाई का कार्य चल रहा है।