भिलाई/रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मरीजों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 1411 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 686 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 8 संक्रमितों की मौत हो गई है।
आज मिले कुल 1411 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 31503 हो गई है। इनमें से 16989 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 14237 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 277 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से राजधानी रायपुर में जो उछाल देखा जा रहा था उसमें थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में मिले नए मरीजों में राजधानी रायपुर से 358, राजनांदगांव से 137, दुर्ग से 128, जांजगीर से 107, बिलासपुर से 102, रायगढ़ से 120, बस्तर से 51, बीजापुर से 45, धमतरी से 31, बलौदाबाजार से 30, बालोद, कोरबा व कोरिया से 26-26, महासमुंद से 25, नारायणपुर से 24, बेमेतरा से 21, सुकमा से 20, मुंगेली व सरगुजा से 19-19, जशपुर से 16, दंतेवाड़ा से 12, कवर्धा से 11, बलरामपुर व बीजापुर से 10-10, कोंडगांव से 8, गौरेला-पंड्रा से 7 तथा सूरजपुर व कांकेर से 4-4 शामिल हैं।