जम्मू (एजेंसी)। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक हरकतें कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि राजोरी जिले के नौशेरा इलाके में पाकिस्तान ने आज तड़के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान नियंत्रण रेखा के साथ ही कालसियान, खंजर, भवानी इलाकों में छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) वीरगति को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि शहीद हुए जूनियर कमीशन अधिकारी कलसियान सेक्टर के एक फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात थे। जहां भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल अब तक जम्मू और कश्मीर जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 1790 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।