रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चौथे दिन प्रदेश में 12 सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए। यही नहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 27 हजार के पार चला गया है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में कोरोना की ताज स्थिति को देखें तो पिछले 24 घंटे में 1245 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 502 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को 6 मरीजों की मौत हो गई है।
आज मिले 1245 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 27233 हो गई है। इनमें से 15109 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 11873 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में अब तक 251 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। नए मरीजों में रायपुर से 448, दुर्ग से 105, रायगढ़ से 71, जांजगीर-चांपा से 65, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, कांकेर से 36, बेमेतरा से 34, बलौदाबाजार से 32, मुंगेली से 28, धमतरी से 20, सुकमा से 19, कोरबा से 19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 14, बालोद से 14, कवर्धा से 12, जशपुर से 12, सुराजपुर से 9, गरियाबंद से 7, बलरामपुर से 6, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 2 व अन्य राज्य से 2 मामले शामिल हैं।




