भिलाई/रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से भारी उछाल ले रहे हैं। लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रिकार्ड स्तर पर आया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से 1438 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। कोरोना के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों की तूलना में राजधानी रायपुर व दुर्ग जिले के आंकड़े डरावने हो गए हैं। राजधानी रायपुर में जहां एक दिन में 493 मामले सामने आए वहीं दुर्ग जिले में यह आंकड़ा 261 नए मरीजों का है।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 1438 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 462 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 14 संक्रमितों की मौत हो गई है। आज मिले कुल 1438 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 25988 हो गई है। इनमें से 14607 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 11136 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 245 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
जाने किस जिले से कितने मरीज
प्रदेश में सामने आए नए मामलों में राजधानी रायपुर से 493, दुर्ग से 261, रायगढ़ से 79, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 55, सरगुजा से 50, बस्तर से 67, बलौदाबाजार से 38, बेमेतरा से 38, जांजगीर से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 29, महासमुंद से 26, सूरजपुर व बीजापुर से 22-22, कोरिया व कोरबा से 19-19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, धमतरी से 14, कवर्धा से 15, बलरामपुर व बालोद से 6-6, जशपुर व नारायणपुर से 5-5, कोण्डागांव व गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही से 3-3, गरियाबंद से 2 तथा अन्य राज्य से 2 शामिल है।
