रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पॉजिटिव केसेस में काफी उछाल आया है। लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 सौ से अधिक आया है। खासबात यह है कि प्रदेश में मिलने वाले कुल मरीजों में सर्वाधिक संख्या राजधानी रायपुर से है। पिछले 24 घंटों में जो आंकड़े सामने आए उनमें 50 फीसदी से ज्यादा राजधानी रायपुर से है। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी लगातार गिरते जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1209 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10174 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 24550 कुल संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 413 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसके बाद अब तक प्रदेश भर से 14145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 8 संक्रमितों की मौत हुई इसके साथ ही प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 231 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में मिले मरीजों का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों के दौरान मिले मरीजों में राजधानी रायपुर से 618, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 97, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 37, बीजापुर से 29, बिलासपुर से 25, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा से 20, सरगुजा से 20, धमतरी से 20, कांकेर से 18, बालोद से 13, बलौदाबाजार से 14, जांजगीर व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कोरबा, कोरिया व कवर्धा से 9-9, कोंडागांव व सुकमा से 7-7, दंतेवाड़ा से 6, बलरामपुर व जशपुर से 3-3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1 तथा अन्य राज्य से 4 शामिल हैं।
