बिलासपुर (एजेंसी)। जिले के चुनचुनिया पंचायत की महिला सचिव की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मंगलवार को उस समय हुई जब महिला सचिव की बेटी के फोन करने पर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद रिश्तेदार खबर लेने घर पहुंचे तो घर में ही महिला सचिव का शव चादर में लिपटा हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रांरभिक जांच में बताया कि महिला सचिव की मुंह और नाक दबाकर हत्या करने की आशंका है। वारदात सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के सरगांव चुनचुनिया में पंचायत सचिव चंदना डडसेना (42) उसलापुर सतनामी मोहल्ला, गुप्ता कॉलोनी में रहती थीं। उनकी बेटी राजस्थान के कोटा में है। बेटी रोज अपनी मां को फोन करती थी। रोज की तरह वह मंगलवार को भी अपनी मां को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद बेटी ने अपने रिश्तेदार को फोन किया किया। रिश्तेदार जब घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद था। बाहीर से दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर गए तो महिला का शव बेडरूम में चार से लिपटा पड़ा हुआ था। इसके बाद रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।छ