भिलाई। जिले के पुलिस थानों में आंशिक फेरबदल किया गया है। लंबे समय से जिले के पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विशाल सोन व नवी मोनिका पाण्डेय को थानों में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने आज इस संबंध में आदेश जारी किया है।
एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक विशाल सोन जामुल थाने के नए प्रभारी होंगे। वहीं जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश धु्रव का तबादला खुर्सीपार थाना कर दिया गया है। इसी प्रकार पुलिस लाईन मे तैनात निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय अब उतई की थाना प्रभारी होंगी।
विशाल सोन होंगे जामुल थाना के नए प्रभारी, मोनिका पाण्डेय को मिली उतई की जिम्मेदारी…. एसपी ने जारी किया पदस्थापना आदेश




