रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार प्रदेश में रोजना 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 704 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7630 हो गई है। वही 10 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 190 हो गई है।
प्रदेश भर के आंकड़ों को देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक 20214 संक्रमित मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आज 372 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब तक 12 हजार 394 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज मिले मरीजों में राजधानी रायपुर से रायपुर से 235, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 59, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34, जांजगीर से 32, राजनांदगांव से 33, सरगुजा से 31, गरियाबंद से 30, कोरबा से 23, कोरिया से 22, नारायणपुर से 13, कांकेर से 12, सुकमा से 11, बलौदाबाजार से 10, सूरजपुर व बालोद से 9-9, जशपुर से 7, दंतेवाड़ा से 7, धमतरी से 7, मुंगेली से 5, कवर्धा से 4, महासमुंद से 3, बेमेतरा से 2, बस्तर, कोण्डागांव व अन्य राज्य से 1-1 शामिल हैं।