नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है लेकिन रिकवरी रेट भी बेहतरा होता जा रहा है। देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 22 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में रिकॉर्ड तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में जहां 69,239 नए मामले सामने आए। वहीं करीब 58 हजार लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से रविवार सुबह तक मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 69,239 नए मामले सामने आए। वहीं 912 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 56,706 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 30,44,940 हो गए हैं, जिनमें से 7,07,668 लोगों का उपचार चल रहा है और 22,80,566 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
75 फीसदी के करीब पहुंची रिकवरी
जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं उसी तेजी से स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। देश में रिकवरी दर 75 फीसदी के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.90 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.86 फीसदी है। वहीं, 23.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।





